पीसीएमए के 200 चिकित्सक हुए चिकित्सा सेवा रत्न अवार्ड 2020 सम्मान से सम्मानित
मुजफ्फरनगर। 5 मार्च 2020 प्राइवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन एवं मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज द्वारा मुजफ्फरनगर में ह्रदय रोग पर एक सेमिनार एवं पीसीएमए के 200 चिकित्सकों द्वारा किये जा रहे मेडिकल के क्षेत्र में अवेयरनेस कार्यक्रम करने वाले चिकित्सकों का संयुक्त चिकित्सा सेवा रत्न 2020 से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में एनसीआर एवं जिले के लगभग 400 चिकित्सकों ने भाग लिया। कॉलेज के जनरल मैनेजर डॉ अरशद इकबाल व डॉ सजाद मंजूर, डॉ वीरेन्द्र ने संयुक्त रूप से हॉस्पिटल में न्यू स्थापित की गई ह्रदय रोग से सम्बंधित मशीनों के बारे विस्तार से जानकारी दी। डॉ सजाद मंजूर सीनियर ह्रदय रोग विशेषज्ञ ने कहा कि अब ह्रदय रोग के मरीजों को दिल्ली और नोएडा जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हर तबके के ह्रदय रोगियों को सस्ती व सुलभ इलाज मुजफ्फरनगर मेडिकल हॉस्पिटल में मिलेगा।
पीसीएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा ने कहा कि संस्था से जुड़े हुए सैकड़ों चिकित्सक अब नहीं भेजेंगे ह्रदय रोग से पीड़ित मरीजों को दिल्ली व नोयडा। कोशिश करेंगे कि हॉस्पिटल के साथ मिलकर चलेंगे ताकि एनसीआर व क्षेत्र में लगभग लाखों रोगियों को सस्ती व शुलभ चिकित्सा मिल सके।
मंच का संचालन करते हुए कॉलेज व हॉस्पिटल के जी एम डॉ अरशद इकबाल ने आये हुए सभी चिकित्सकों का सम्मान किया व दूर दराज से उपस्थित हुए पीसीएमए के सभी चिकित्सकों को होली उपहार चिन्ह प्रतीक चिन्ह व प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ सजाद मंजूर वरिष्ठ ह्रदय रोग विशेषज्ञ, डॉ विशाल वीरेंद्र एम बी बी एस एम डी, डॉ अरशद इकबाल, डॉ परमार मनचंदा एम बी बी एस, डॉ ए के अग्रवाल एम बी बी एस एम डी, डॉ अनिता मैथ्यू एम बी बी एस एम डी, डॉ विनय शर्मा, डॉ एस के शर्मा, डॉ जमील खान, डॉ जुबेर त्यागी, डॉ प्रज्ञा सागर, डॉ संजय सिंह, डॉ अनिल, डॉ बबीता, डॉ आशीष, डॉ आशिफ, डॉ राजाराम आर्य, डॉ मंतोष, डॉ राजू, डॉ इमरान, डॉ सुनील, डॉ मनीष कुशवाहा, डॉ नीरज, डॉ चमन जहाँ, डॉ पिंकी शर्मा, डॉ राहिल, डॉ फहीम खान, डॉ एन के प्रजाति आदि उपस्थित रहे।