डॉ अमित चौधरी ने लॉक डाउन में अपने खाली समय का उपयोग प्लास्टिक की खाली बोतल का कलात्मक प्रयोग किया

मोदीनगर के निकट शेरपुर गांव निवासी डॉ अमित चौधरी ने लॉक डाउन के दौरान अपने खाली समय का उपयोग प्लास्टिक की खाली बोतल का कलात्मक रूप में प्रयोग किया है। डॉ अमित ने बेकार पड़ी खाली बोतल में सुंदर सजावटी पौधे लगाकर बोतल को एक नया लुक प्रदान किया है। पौधे लगाने के बाद बोतल पर कलर किया है। इनके प्रयोग से पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सकता है तथा घर व आसपास के वातावरण को हरा-भरा बनाया जा सकता है। डॉ अमित चौधरी ने गांव के लोगों को प्रदूषण को कम करने, बेकार पड़ी वस्तुओं व बोतलों में सुंदर सजावटी पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने समझाया कि इससे हमारा घर सुंदर, हरा भरा व प्रदूषण मुक्त होगा। डॉ अमित चौधरी का नाम चित्र कला के क्षेत्र में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है। वर्तमान में डॉक्टर अमित चौधरी श्री हंस इंटर कॉलेज मुरादनगर में कला अध्यापक के पद पर सुशोभित होकर छात्रों को कला के क्षेत्र में निखार रहे हैं तथा एनसीसी ऑफिसर के पद पर रहते हुए एनसीसी कैडेट के रूप में भारतीय आर्मी की नर्सरी को तैयार करने में प्रयासरत है।